देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख दिखाई दिया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.07 बजे 91.43 अंकों की मजबूती के साथ 27,125.93 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.90 अंकों की बढ़त के साथ 8,387.25 पर कारोबार करते देखे गए।
सुबह हल्की गिरावट के बाद संभले शेयर बाज़ार और बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशलन स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। वहीं, रुपये में भी तेज़ी दिखाई दी और रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे ऊपर खुला। सुबह के कारोबार में रुपया 68.1 के स्तर पर खुला था।
सेंसेक्स में तेज़ी के साथ कारोबार करने वाले शेयर्स में ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, गेल और अदानी पोर्ट्स रहे। जबकि गिरावट में कारोबार करने वाले शेयर्स में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टर्बो, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान लीवर रहे।
निफ्टी के फार्मा इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स करीब 0.26 फीसदी कमजोर दिख रहा है। वहीं निफ्टी का मीडिया और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है। इसके साथ-साथ रियल्टी इंडेक्स ने 0.8 फीसदी, एफएमसीजी ने 0.7 फीसदी, आईटी और ऑटो इंडेक्स ने 0.7 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है।
Source : News Nation Bureau