टाटा सन्स से निकाले गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बॉम्बे हाउस स्थित सिक्यॉरिटी गार्ड्स और पत्रकारों के बीच हाथापाई हुई।
मुख्यालय पहुंचे फोटोग्राफर उनकी फोटो लेने के लिए तय घेरे से आगे चले गए। इस पर वहां मौजूदा साइरस के सुरक्षाकर्मियों से उनकी हाथापाई हो गई। इस दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्टुस्तान टाइम्स और मिड-डे का एक फोटोग्राफर को चोट लगी और उनके कैमरे को नुकसान भी पहुंचा।
इस घटना के बाद माता रामाबाई पुलिस स्टेशन से पुलिस ने वहां आकर स्थिति को नियंत्रित किया। चार सुरक्षाकर्मियों और तीन फोटोग्राफर की मेडिकल जांच कराई गई।
इस घटना पर टाटा समूह के प्रवक्ता ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, 'जो कुछ भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था।'
इस बीच लंदन से मिले एक समाचार के अनुसार टाटा समूह के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ब्रिटेन में कंपनी के इस्पात कारोबार को समूह के साथ बनाए रखना चाहते हैं। इस संबंध में चार सप्ताह में फैसला ले लिया जाएगा।
Source : News Nation Bureau