साइरस मिस्त्री के सिक्यॉरिटी गार्ड्स और पत्रकारों के बीच हाथापाई

टाटा सन्स से निकाले गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बॉम्बे हाउस स्थित सिक्यॉरिटी गार्ड्स और पत्रकारों के बीच हाथापाई हुई।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
साइरस मिस्त्री के सिक्यॉरिटी गार्ड्स और पत्रकारों के बीच हाथापाई

टाटा सन्स से निकाले गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बॉम्बे हाउस स्थित सिक्यॉरिटी गार्ड्स और पत्रकारों के बीच हाथापाई हुई।

Advertisment

मुख्यालय पहुंचे फोटोग्राफर उनकी फोटो लेने के लिए तय घेरे से आगे चले गए। इस पर वहां मौजूदा साइरस के सुरक्षाकर्मियों से उनकी हाथापाई हो गई। इस दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्टुस्तान टाइम्स और मिड-डे का एक फोटोग्राफर को चोट लगी और उनके कैमरे को नुकसान भी पहुंचा।

इस घटना के बाद माता रामाबाई पुलिस स्टेशन से पुलिस ने वहां आकर स्थिति को नियंत्रित किया। चार सुरक्षाकर्मियों और तीन फोटोग्राफर की मेडिकल जांच कराई गई।
इस घटना पर टाटा समूह के प्रवक्ता ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, 'जो कुछ भी हुआ वह नहीं होना चाहिए था।'

इस बीच लंदन से मिले एक समाचार के अनुसार टाटा समूह के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ब्रिटेन में कंपनी के इस्पात कारोबार को समूह के साथ बनाए रखना चाहते हैं। इस संबंध में चार सप्ताह में फैसला ले लिया जाएगा।

Source : News Nation Bureau

Cyrus Mistry TATA SONS security gaurds
      
Advertisment