logo-image
लोकसभा चुनाव

SBI Card IPO: आज खुल गया एसबीआई कार्ड का आईपीओ, निवेशकों को पैसा बनाने का सुनहरा मौका

SBI Card IPO: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में एसबीआई कार्ड के करीब 95 लाख ग्राहक हैं और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बाद कार्ड जारी करने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

Updated on: 02 Mar 2020, 10:26 AM

नई दिल्ली:

SBI Card IPO: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स (SBI Card IPO) और पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ आज यानि सोमवार (2 मार्च) को खुल गया है. निवेशक इस आईपीओ में निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई कार्ड का आईपीओ देश का पांचवां सबसे बड़ा आईपीओ है. इशू साइज का लगभग 35 फीसदी हिस्सा छोटे निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में एसबीआई कार्ड के करीब 95 लाख ग्राहक हैं और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बाद कार्ड जारी करने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेज रिकवरी, पैसा कमाना है तो जानिए आज की 3 शानदार ट्रेडिंग कॉल

आईपीओ का प्राइस बैंड 750 से 755 रुपये

कंपनी का आईपीओ (IPO) दो मार्च यानि आज खुला है और पांच मार्च तक खुला रहेगा. IPO के लिए कीमत दायरा 750 से 755 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. गैर संस्थागत निवेशकों के लिए इश्यू साइज का 15 फीसदी हिस्सा आरक्षित रखा गया है. एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ से 9 हजार करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. एसबीआई कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की बढ़त, 11 पैसे बढ़कर खुला भाव

बता दें कि एसबीआई कार्ड्स (SBI Card IPO) और पेमेंट सर्विसेज ने 2 मार्च (2 March) को आईपीओ (IPO) के खुलने से पहले 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं. एंकर निवेशक ऐसे संस्थागत निवेशक होते हैं जिन्हें प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के खुलने से पहले ही उसमें हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सस्ते भाव पर सोने और चांदी में खरीदारी का मौका, कहीं मौका हाथ से निकल ना जाए

एंकर इन्वेस्टर्स को प्राइसबैंड की ऊपरी सीमा पर पेशकश की गयी

कंपनी ने बीएसई (BSE) को बताया कि सिंगापुर सरकार, मनीटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund), गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिड़ला म्यूचुअल फंड (Birla Mutual Fund) इन एंकर निवेशकों में शामिल हैं. इन्हें आईपीओ की कीमत के दायरे की ऊपरी सीमा 755 रुपये प्रति शेयर की दर से पेशकश की गयी. इन 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड शामिल हैं और इन्हें कुल 3,66,69,589 शेयर आवंटित किए गए हैं. इन शेयरों का कुल मूल्य 2,768.55 करोड़ रुपये है.