SBI Card IPO Listing 16 March 2020: 12.85 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ एसबीआई कार्ड का आईपीओ

SBI Card IPO Listing 16 March 2020: BSE पर कंपनी का शेयर अंतिम इश्यू प्राइस 755 रुपये के मुकाबले 97 रुपये की गिरावट के साथ 658 रुपये पर सूचीबद्ध (List) हुआ है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sbi card

SBI Card IPO Listing 16 March 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

SBI Card IPO Listing 16 March 2020: कोरोना वायरस (Coronavirus) का काला साया देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज (SBI Card And Payment Sevices) के आईपीओ पर भी पड़ा है. शेयर बाजार में एसबीआई कार्ड्स का शेयर 12.85 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के फैसले से चमका सोना, चांदी में भी सुधार

BSE पर 658 रुपये, NSE पर 661 रुपये पर लिस्ट हुआ शेयर

BSE पर कंपनी का शेयर अंतिम इश्यू प्राइस 755 रुपये के मुकाबले 97 रुपये की गिरावट के साथ 658 रुपये पर सूचीबद्ध (List) हुआ है. वहीं NSE के ऊपर शेयर 12.45 फीसदी की गिरावट के साथ 661 रुपये पर लिस्ट हुआ है. कारोबार के दौरान NSE पर शेयर ने 656 रुपये का निचला स्तर और 714.95 रुपये का ऊपरी स्तर छू लिया. वहीं दूसरी ओर BSE पर शेयर ने 658 रुपये का निचला स्तर और 715 रुपये का ऊपरी स्तर छू लिया. एसबीआई कार्ड ने अपने सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 10,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

यह भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में सोने के इंपोर्ट में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्यों

पहले दिन आईपीओ के लिए मिली थी 26.5 गुना बोलियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था. बोली के आखिरी दिन तक इस आईपीओ के लिए 26.5 गुना बोली मिल गई थीं. SBI Card के IPO को 2 मार्च को 38.87 फीसदी बोली मिल गई थी. ऐसा माना जा रहा था कि IRCTC के बाद एसबीआई कार्ड के आईपीओ के लिए बंपर लिस्टिंग की संभावना है.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,800 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

750 से 755 रुपये था IPO का प्राइस बैंड

कंपनी का आईपीओ दो मार्च से 5 मार्च तक खुला था. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 750 से 755 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. एसबीआई कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.

share market SBI Card SBI Card Listing SBI Card IPO Listing IPO SBI Card IPO Stock market
      
Advertisment