Advertisment

SBI Card IPO: एसबीआई कार्ड्स ने IPO खुलने से पहले ही जुटा लिए 2,769 करोड़ रुपये

SBI Card IPO: एसबीआई कार्ड्स ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एंकर निवेशक ऐसे संस्थागत निवेशक होते हैं जिन्हें आईपीओ के खुलने से पहले ही उसमें हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
SBI Card IPO

एसबीआई कार्ड आईपीओ (SBI Card IPO)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

SBI Card IPO: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स (SBI Card IPO) और पेमेंट सर्विसेज ने 2 मार्च (2 March) को आईपीओ (IPO) के खुलने से पहले 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं. एंकर निवेशक ऐसे संस्थागत निवेशक होते हैं जिन्हें प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के खुलने से पहले ही उसमें हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: पंजाब के लाखों कर्मचारियों को सरकार ने दिया होली गिफ्ट, महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाया

एंकर इन्वेस्टर्स को प्राइसबैंड की ऊपरी सीमा पर पेशकश की गयी

कंपनी ने बीएसई (BSE) को बताया कि सिंगापुर सरकार, मनीटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund), गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिड़ला म्यूचुअल फंड (Birla Mutual Fund) इन एंकर निवेशकों में शामिल हैं. इन्हें आईपीओ की कीमत के दायरे की ऊपरी सीमा 755 रुपये प्रति शेयर की दर से पेशकश की गयी. इन 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड शामिल हैं और इन्हें कुल 3,66,69,589 शेयर आवंटित किए गए हैं. इन शेयरों का कुल मूल्य 2,768.55 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: AGR Dues: भारती एयरटेल ने चुकाए 8,000 करोड़ रुपये, 10 हजार करोड़ का भुगतान पहले ही कर चुकी है कंपनी

एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ का प्राइस बैंड 750 से 755 रुपये

कंपनी का आईपीओ दो मार्च को खुलेगा और पांच मार्च तक खुला रहेगा. इसके लिये कीमत दायरा 750 से 755 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ से नौ हजार करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. एसबीआई कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.

SBI Cards Share Price Anchor Investors SBI Cards SBI Card IPO Price Band Sbi Card IPO Price SBI Card IPO
Advertisment
Advertisment
Advertisment