/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/21/81-sbiplasticmoney.jpg)
File Photo- Getty image
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक नयी स्कीम लेकर आने वाली है। जिसके तहत उन सभी ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड देगा जिनका किसी भी बैंक में 25,000 रूपये का फ़िक्स डिपॉज़िट अकाउंट है।
ख़ास बात ये है कि इस कार्ड के लिए ग्राहकों को किसी भी तरह के प्रूफ़ या अतिरिक्त कर देने की आवश्यकता नहीं होगी।
इतना ही नहीं SBI भारत के टॉप 100 शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को भी बिना किसी इनकम प्रूफ़ के क्रेडिट कार्ड देने की योजना बना रही है।
छात्रों को क्रेडिट कार्ड दिसम्बर महीने से ही मिलना शुरू हो जायेगा, जबकि फ़िक्स डिपॉज़िट के तहत जनवरी महीने से कार्ड देना शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पेटीएम एप से ट्रांजैक्शन में आ रही है तकनीकी परेशानी
इसके साथ ही बैंक पांच लाख़ स्वाइप मशीन भी बाज़ार में उतारने की योजना बना रही है। SBI का लक्ष्य है कि आने वाले समय में उनके अधिकतर ग्राहक प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल शुरू कर दें।
ज़ाहिर है नोटबंदी के बाद से केन्द्र सरकार लोगों से बार बार कैशलेस इकॉनमी लाने की बात करती रही है। मतलब साफ़ है कि ग्राहक किसी भी तरह की ख़रीददारी के लिए प्लास्टिक मनी का ही इस्तेमाल करें।
इसके साथ ही सरकार ने प्लास्टिक मनी से ख़रीददारी करने वाले ग्राहकों को कई तरह की छूट देने का भी ऐलान किया है।
आंकड़ों के मुताबिक बाज़ार में अभी सबसे ज़्यादा HDFC ग्राहक प्लास्टिक मनी का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि SBI इस मामले में दूसरे नंबर पर है। लेकिन दोनों के बीच का ये अंतर काफी बड़ा है।
ऐसे में SBI को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस फैसले से इस अंतर को काफ़ी तेज़ी से कम किया जा सकता है।
Source : News Nation Bureau