सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने IPO से 25.6 अरब डॉलर जुटाए, सूत्रों के हवाले से ख़बर

सूत्रों ने कहा कि रियाद स्टॉक एक्सचेंज (Riyadh Stock Exchange) में सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के शेयर 32 रियाल के शुरुआती मूल्य पर बेचे जाएंगे. इस हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 1,700 अरब डॉलर बैठता है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने IPO से 25.6 अरब डॉलर जुटाए, सूत्रों के हवाले से ख़बर

सऊदी अरामको ने IPO से 25.6 अरब डॉलर जुटाए: सूत्र( Photo Credit : न्यूयार्क टाइम्स)

सऊदी अरब (Saudi Arabia) की सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने बृहस्पतिवार को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश किया. दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने अपने मूल्य दायरा के ऊपरी स्तर पर 25.6 अरब डॉलर जुटाए हैं. सूत्रों ने कहा कि रियाद स्टॉक एक्सचेंज (Riyadh Stock Exchange) में अरामको के शेयर 32 रियाल के शुरुआती मूल्य पर बेचे जाएंगे. इस हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 1,700 अरब डॉलर बैठता है. इससे यह अब तक की सबसे बड़ी कंपनी हो गई है. इससे पहले चीन की आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने 2014 में 25 अरब डॉलर जुटाए थे. उस समय अलीबाबा वॉल स्ट्रीट में उतरी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: गोल्ड ऑप्शंस (Gold Options) क्या है, निवेश कैसे शुरू करें, जानिए पूरा प्रोसेस

घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रुख
शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) शुरू में सकारात्मक रुख के साथ चढ़कर खुले, लेकिन सुबह के कारोबार में इनमें गिरावट का रुख जारी है. इसकी प्रमुख वजह निवेशकों का घरेलू संकेतों से आगे बढ़कर सकारात्मक वैश्विक धारणा को देखना है. निवेशकों को अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर नए संकेतों का इंतजार है. वहीं रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने से भी बाजार प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 6 Dec 2019: सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, देखें आज की टॉप ट्रेडिंग कॉल

बृहस्पतिवार को रिजर्व बैंक (RBI) ने ना सिर्फ नीतिगत दर (Interest Rate) को अपरिवर्तित रखा बल्कि भविष्य में भी अपना रुख उदार बनाए रखने की बात कही. बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 103.13 अंक चढ़कर 40,882.72 अंक पर खुला, लेकिन 10 बजकर 40 मिनट पर इसमें 40,787.98 अंक पर कारोबार चल रहा है. बृहस्पतिवार को यह 47,779.59 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी भी 22.50 अंक बढ़कर 12,040.90 अंक पर खुला, लेकिन 10 बजकर 45 मिनट पर इसमें 12,016.05 अंक पर कारोबार हो रहा है. यह पिछले बंद 12,018.40 अंक से नीचे है. वहीं अंतरबैंक मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी पूर्वस्तर के आसपास ही बना हुआ है.

Source : Bhasha

share market Saudi Arabia saudi aramco Riyadh Stock Exchange Saudi Aramco IPO
      
Advertisment