Advertisment

सैमसंग के उत्तराधिकारी को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा

साउथ कोरिया की एक कोर्ट ने सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई यॉन्ग को पाच साल की जेल की सज़ा सुनाई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सैमसंग के उत्तराधिकारी को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा
Advertisment

साउथ कोरिया की एक कोर्ट ने सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई यॉन्ग को पाच साल की जेल की सज़ा सुनाई है। ली को घूसखोरी के मामले में सजा सुनाई गई है जिसके कारण वहां की पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग का मामला भी चला था।

इस घोटाले के खुलासे के बाद साउथ कोरिया की जनता में वहां की कंपनियों के खिलाफ खासी नाराज़गी देखने को मिली थी।

ली ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था। ली को 12 साल की सज़ा भी दी गई थी। हालांकि ली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है।

ली के वकील ने कहा, 'हमें विश्वास है कि जो फैसला आया है वो पलट दिया जाएगा।'

भ्रष्टाचार के मामले में ली फरवरी से ही जेल में हैं। उनपर घूसखोरी, गबन और विदेशों में अवैध रूप से संपत्ति रखने का आरोप है।

और पढ़ें: SC ने अमर्त्य सेन के लेखों से मोदी सरकार को पढ़ाया पाठ

ली पर आरोप है कि उसने 41 बिलियन डॉलर साउथ कोरिया की राष्ट्रपति ग्यून हे के मित्र चोई सून सिल की संस्था को दिये हैं।

और पढ़ें: इंफोसिस का 'आधार' फिर मज़बूत करेंगे नंदन, जानें 7 बातें

Source : News Nation Bureau

samsung South Korea
Advertisment
Advertisment
Advertisment