साउथ कोरिया की एक कोर्ट ने सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई यॉन्ग को पाच साल की जेल की सज़ा सुनाई है। ली को घूसखोरी के मामले में सजा सुनाई गई है जिसके कारण वहां की पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग का मामला भी चला था।
इस घोटाले के खुलासे के बाद साउथ कोरिया की जनता में वहां की कंपनियों के खिलाफ खासी नाराज़गी देखने को मिली थी।
ली ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था। ली को 12 साल की सज़ा भी दी गई थी। हालांकि ली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है।
ली के वकील ने कहा, 'हमें विश्वास है कि जो फैसला आया है वो पलट दिया जाएगा।'
भ्रष्टाचार के मामले में ली फरवरी से ही जेल में हैं। उनपर घूसखोरी, गबन और विदेशों में अवैध रूप से संपत्ति रखने का आरोप है।
और पढ़ें: SC ने अमर्त्य सेन के लेखों से मोदी सरकार को पढ़ाया पाठ
ली पर आरोप है कि उसने 41 बिलियन डॉलर साउथ कोरिया की राष्ट्रपति ग्यून हे के मित्र चोई सून सिल की संस्था को दिये हैं।
और पढ़ें: इंफोसिस का 'आधार' फिर मज़बूत करेंगे नंदन, जानें 7 बातें
Source : News Nation Bureau