logo-image

यात्री वाहनों की बिक्री फरवरी में 1.11 प्रतिशत गिरी

यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री इस साल फरवरी में 1.11 प्रतिशत गिरकर 2,72,284 इकाइयों पर आ गयी

Updated on: 09 Mar 2019, 12:40 PM

नई दिल्ली:

यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री इस साल फरवरी में 1.11 प्रतिशत गिरकर 2,72,284 इकाइयों पर आ गयी. पिछले साल फरवरी में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 2,75,346 इकाई रही थी. वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सिआम के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कारों की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,79,122 से 4.33 प्रतिशत कम होकर 1,71,372 इकाइयों पर आ गयी. आलोच्य माह के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 0.58 प्रतिशत गिरकर 10,47,486 इकाइयों पर आ गयी.

ये भी पढ़ें - सलमान खान की लाइफ में ये दो लेडीज रखती हैं खास जगह, जानिए कौन हैं वो

दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 4.22 प्रतिशत गिरकर 16,15,071 इकाई रह गयी. इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 0.43 प्रतिशत गिरकर 87,436 इकाइयों पर और सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 3.65 प्रतिशत गिरकर 20,34,768 इकाइयों पर आ गयी.