logo-image

RVNL Share Price: रेलवे के इस स्टॉक ने खरीदारों को बना दिया मालामाल, एक दिन में आया 10 फीसदी का उछाल

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड का स्टॉक खरीदने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, एक दिन में दे डाला मोटा रिटर्न.

Updated on: 20 Jan 2024, 12:14 PM

New Delhi:

RVNL Stock Price: शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए शनिवार का दिन कुछ खास रहा. खास तौर पर जिन लोगों ने रेलवे के एक खास शेयर को खरीद रखा है. उन लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है. जी हां रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर बुलेट की रफ्तार से भाग रहा है. रेल कंपनी के इस शेयर ने एक ही दिन में 10 फीसदी की छलांग लगा दी है. इस छलांग के साथ ही इस शेयर का प्राइज 320.75 रुपए तक पहुंच गया है. यही नहीं इस शेयर ने अपने 52 हफ्तों के हाई को भी छू लिया है. 

महज पांच दिन में 113 रुपए की तेजी
RVNL के शेयर ने मार्केट में धूम मचा दी है. इस शेयर ने बीते पांच दिन में ही 113 रुपए की तेजी दिखाई है जो बताता है कि यह शेयर बुलेट की रफ्तार से भाग रहा है. वहीं एक वर्ष में इस शेयर ने 317 फीसदी की बढ़त हासिल की है. 20 जनवरी 2023 को आरवीएनएल का मार्केट प्राइज 76.75 रुपए था. जबकि ठीक एक साल बाद इस शेयर की कीमत 320.75 रुपए पर पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें - Budget 2024: जानिए कैसे और कौन तैयार करता है बजट? गुप्त रहती है पूरी प्रक्रिया

6 महीने में 150 फीसदी का उछाल
सरकार रेल कंपनी के शेयर प्राइज ने बीते 6 महीने में शानदार रिर्टन अपने खरीदारों को दिया है. 6 महीने में इस शेयर की कीमत 150 फीसदी बढ़ी है. वहीं बीते एक महीने में 87 फीसदी रेट में बढ़त देखने को मिली है. एक महीने में RVNL के शेयर ने 172.40 रुपए से आगे बढ़कर 320.75 रुपए के लेवल को छुआ है. 

एक साल में मोटा रिटर्न
एक साल में आरवीएनएल ने मोटा रिटर्न दिया है. दरअसल एक वर्ष पहले इस शेयर का प्राइज 76 रुपए के करीब था. ऐसे में जिन लोगों ने आरवीएनएल के 100 शेयर लिए होंगे. उन्हें महज 7600 रुपए के निवेश में एक वर्ष बाद 24400 रुपए कमा लिए. इसमें से 7600 कम कर लें तो भी 16800 रुपए विशुद्ध कमाई है. इसी तरह पांच सौ शेयर खरीदने वालों को 1,22,400 रुपए मिले जबकि 1000 शेयर वालों को 244000 से ज्यादा की कमाई हुई.