यूक्रेन पर हमला रूस ने किया... 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हो गए मस्क

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोज के बाद मस्क ही दुनिया के ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें 200 बिलियन डॉलर क्लब में प्रवेश मिला था.

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोज के बाद मस्क ही दुनिया के ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें 200 बिलियन डॉलर क्लब में प्रवेश मिला था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Elon Musk

शेयर बाजार में गिरावट से निजी संपत्ति में आई गिरावट.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

यूक्रेन पर रूस के हमले का असर टेस्ला और स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क की संपत्ति पर भी दिख रहा है और वे इसी कारण से 200 बिलियन डॉलर क्लब से बाहर हो गये हैं. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोज के बाद मस्क ही दुनिया के ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें 200 बिलियन डॉलर क्लब में प्रवेश मिला था. ब्लूमबर्ग द्वारा जारी अरबपतियों की सूची के अनुसार रूस के हमले के बाद मस्क की संपत्ति अब घटकर 199 बिलियन डॉलर के करीब हो गयी है और बेजोज करीब 176 बिलियन डॉलर के मालिक हैं.

Advertisment

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अब भी मस्क ही हैं और उन्हें इस साल अब तक 72 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. मस्क के पास टेस्ला के 172.6 मिलियन शेयर हैं और टेस्ला के शेयर गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट में रहे. टेस्ला के शेयर की कीमत 700 डॉलर प्रति शेयर है. यूक्रेन पर रूस के हमले की घोषणा के साथ निवेशकों में अफरातफरी मच गयी जिसके कारण गुरुवार को दुनिया भर के शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुये. हालांकि शुक्रवार को एशियाई बाजारों में रौनक वापस लौटी है लेकिन निवेशक अभी यूक्रेन के मामलों को लेकर सशंकित हैं.

HIGHLIGHTS

  • रूस के यूक्रेन पर हमले का दिख रहा आर्थिक असर
  • एलन मस्क और जेफ बोजेज की निजी संपत्ति घटी
  • हालांकि मस्क हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
रूस russia Elon Musk एलन मस्क 200 Billion Dollar Club यूक्रेन ukraine
Advertisment