डॉलर के मुकाबले रुपए की अच्‍छी शुरुआत, 10 पैसे मजबूत खुला

विदेश मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया मजबूत होकर खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे संभलकर 72.89 रुपए प्रति डॉलर पर खुला.

विदेश मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया मजबूत होकर खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे संभलकर 72.89 रुपए प्रति डॉलर पर खुला.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
डॉलर के मुकाबले रुपए की अच्‍छी शुरुआत, 10 पैसे मजबूत खुला

Rupee and dollar

विदेश मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया मजबूत होकर खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे संभलकर 72.89 रुपए प्रति डॉलर पर खुला. हालांहि सोमवार के कारोबार में रुपया 72.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Advertisment

सोमवार को गिरकर बंद हुआ था
सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद रुपया करीब 40 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था. सोमवार को एक समय तो रुपया कमजोर होकर 73 प्रति डॉलर के पार निकल गया था, लेकिन कारोबार के अंत में डॉलर की डिमांड घटने से रुपये को सपोर्ट मिला और यह 72.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

और पढ़ेँ : Home Loan जल्‍द पटाने के ये हैं 3 आसान तरीके, बैंक भी नहीं बताता है

शेयर बाजार में गिरावट
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 95 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 34,718 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 10,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty sensex BSE NSE share Dollar rupee Forex Market
Advertisment