dollar के मुकाबले Rupee में ऐतिहासिक गिरावट, 74.27 के स्‍तर पर आया रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत मंगलवार मजबूती के साथ हुई है. रुपया आज 19 पैसे की बढ़त के साथ 73.87 के स्तर पर खुला है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
dollar के मुकाबले Rupee में ऐतिहासिक गिरावट, 74.27 के स्‍तर पर आया रुपया

Rupee and dollar

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया और टूटा गया है। दोपहर के कारोबार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.27 के स्तर तक लुढ़क गया। इससे पहले आज डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत मंगलवार मजबूती के साथ हुई थी. रुपया आज 19 पैसे की बढ़त के साथ 73.87 के स्तर पर खुला था. हालांकि रुपए में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 30 पैसे गिरकर 74.06 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisment

और पढ़ें : मरीजों को railway में मुफ्त यात्रा की मिलती है सुविधा, जानें क्‍या हैं rules

विदेशों में मजबूत हो रहा डॉलर
वहीं अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती रही. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में सोमवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1528 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1488 डॉलर रहा. ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3128 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.3089 डॉलर पर रहा. आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7055 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7078 डॉलर हो गया.

Source : News Nation Bureau

decline currencies rupee Trading Dollar
      
Advertisment