logo-image

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिरता के साथ खुला

शुक्रवार को रुपया स्थिरता के साथ 69.15/डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में भी रुपया 69.15/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था

Updated on: 05 Apr 2019, 09:18 AM

नई दिल्ली:

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया स्थिरता के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 69.15/डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में भी रुपया 69.15/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. RBI ने रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है.

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक येन के मुकाबले अमेरिकी डॉलर 3 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर जल्द सुलझने की उम्मीद से डॉलर में मज़बूती आई है.