डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का रुख सोमवार को लगातार आठवें दिन भी जारी है. सुबह के कारोबार में यह डॉलर के मुकाबले 39 पैसे चढ़कर 70.30 पर चल रहा है. इसकी अहम वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाना है. हालांकि शेयर बाजार अपनी सुबह की तेजी बाद में कायम नहीं रख सके.
मुद्राकारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों के अच्छे स्तर पर खुलने से भी रुपये को समर्थन मिला है. बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 77 पैसे की मजबूती के साथ 70.69 पर बंद हुआ था.
और पढ़ें : इन 6 गलतियों से डूब जाता है आपका बीमा का पैसा, समय रहते सुधार लें
शेयर बाजार में गिरावट
Stock Market Live : शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती का रुख से शुरुआत हुई लेकिन बाद में यह तेजी कायम नहीं रह सकी. आज प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.02 बजे 68.37 अंकों की बढ़त के साथ 35,049.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 12.30 अंकों की मजबूती के साथ 10,539.05 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 137.07 अंकों की मजबूती के साथ 35118.09 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,568.30 पर खुला.
Source : News Nation Bureau