सोमवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई. आज रुपए की शुरुआत 14 पैसे की मजबूती के साथ हुई और यह 73.33 रुपए के स्तर पर खुला. इसके चलते देश के शेयर बाजारों में भी तेजी से शुरुआत हुई और सेंसेक्स 200 अंक ऊपर खुला.
शुक्रवार को थी कमजोरी
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे कमजोर होकर 73.47 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा के कारोबारियों को कहना है कि क्रूड में नरमी के चलते रुपए में थोड़ा मजबूती है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर चला रहा है.
और पढ़ें : Stock Market का काला सच, 125 रुपए रह गई 1 लाख के निवेश की वैल्यू
शेयर बाजार की शानदार शुरुआत
रुपए में शानदार रिकवरी और एशियाई बाजारों से आए अच्छे संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स 201 अंकों की उछाल के साथ 33,550 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 48 अंक चढ़कर 10,078 के स्तर पर ओपन हुआ.
Source : News Nation Bureau