Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आज मजबूती देखने को मिल रही है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 69.83 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 70.01 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: दिवालिया मामलों पर नजर रखने के लिए SBI की ये है खास योजना
एंजेल कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक रुपये में आज मजबूती के साथ कारोबार होने की उम्मीद है. उनका कहना है कि देश में राजनीतिक अनिश्चितता से आने वाले दिनों में रुपये में कमजोरी की आशंका बनी हुई है. वहीं केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में आई कमजोरी से रुपये को सपोर्ट मिल रहा है. शेयर बाजार में मजबूती से भी रुपये को सहारा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: घर से निकलने से पहले जान लें क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव
Source : News Nation Bureau