Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 69.61 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 69.56 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Investment Funda: सिर्फ डेढ़ लाख रुपये में खरीदें 1 किलो सोना, जानिए कैसे
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक कच्चे तेल में आई गिरावट से आगे रुपये में मजबूती की संभावना दिख रही है. उनका कहना है कि डॉलर में गिरावट से भी रुपये को सपोर्ट मिल सकता है. GST के बेहतर आंकड़ों से भी रुपये पर सकारात्मक असर दिख रहा है. FII का कैश इनफ्लो बढ़ने से शेयर बाजार को सपोर्ट मिलने की संभावना है, जिससे रुपये में तेजी आ सकती है. अजय केडिया का कहना है कि आज के कारोबार में रुपया 69.57-70.33 के दायरे में कारोबार होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: ईरान से अब कच्चा तेल (Crude Oil) नहीं खरीद पाएगा भारत, क्या होगा असर, पढ़ें पूरी खबर
Source : News Nation Bureau