डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, और महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

रुपए में शुक्रवार को भी गिरावट ने थमने का नाम नहीं लिया। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे और टूटकर 70.95 के स्तर पर खुला।

रुपए में शुक्रवार को भी गिरावट ने थमने का नाम नहीं लिया। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे और टूटकर 70.95 के स्तर पर खुला।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, और महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

प्रतीकात्‍मक फोटो

रुपए में शुक्रवार को भी गिरावट ने थमने का नाम नहीं लिया। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे और टूटकर 70.95 के स्तर पर खुला, जो रुपए का अब तक का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले गुरुवार को रुपए ने 70.90 रुपए का निचला स्तर छुआ था।

एक दिन पहल भी टूट कर हुआ था बंद

Advertisment

गुरुवार को महीने के अंत में की डॉलर की डिमांड और क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने से रुपया 15 पैसे टूटकर 70.74 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान रुपए ने 70.90 प्रति डॉलर का निचला स्तर छूआ था। रुपए के रिकॉर्ड लो पर पहुंचने से एक्सपोर्ट महंगा होने और करंट अकाउंट डेफिसिट बढ़ने की आशंकाएं बढ़ गई हैं।

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

एक्सपोर्टर्स के लिए बढ़ी अनिश्चितता

एक्सपोर्टर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (FIEO) का कहना है कि रुपए की कमजोरी से एक्सपोर्टर्स के लिए अजीब से हालात बन गए हैं। फियो के प्रेसिडेंट गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अब एक्सपोर्टर्स गुड्स की कीमतों को लेकर ठीक से निगोशिएट नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रुपए को लेकर अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है। 

Source : News Nation Bureau

depreciated Crude Oil rupee Dollar Rs prices paise Fall rose
Advertisment