डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपए (rupee) में बुधवार को भारी तेजी दर्ज की गई. आज सुबह रुपया 67 पैसे मजबूत होकर 72 रुपए के स्तर पर खुला. रुपए में मजबूती का सबसे बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड के दामों में भारी कमी का आना है. क्रूड ऑयल (crude prices) इस वक्त एक साल के लो पर कारोबार कर रहा है. रुपए की मजबूती के चलते सेंसेक्स में भी तेजी दर्ज की गई है.
करंट अकाउंट डेफिसिट कम होगा
ऐसा माना जा रहा है कि क्रूड ऑयल (crude prices) के दाम में कमी आने से करंट अकाउंट डेफिसिट (current account deficit) कम हो सकता है. इसके चलते महंगाई (inflation) की दर भी घट सकती है.
और पढ़ें : Petrol Pump मिलती हैं ये 6 चीजें बिल्कुल मुफ्त, न दे तो एक शिकायत पर रद हो जाएगा लाइसेंस
रुपए में मजबूती का कारण
रुपए में मजबूती का मुख्य कारण निर्यातकाें की तरफ से डॉलर की बिकवाली रही. इसके साथ ही बैंकों ने भी डॉलर की बिक्री की है.
सेंसेक्स में भी मजबूती
शेयर बाजार की बुधवार को मजबूत शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स करीब 200 अंक की तेजी के साथ खुला. शेयर बाजार को एशियाई बाजारों के अच्छे संकेतों का फायदा भी मिला. सुबह सेंसेक्स 186 अंक चढ़कर 35,330 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 52 अंक की उछाल के साथ 10,634 के स्तर पर शुरु हुआ. शुरुआती कारोबार में IT को छोड़ सभी सेक्टर में खरीदारी दिख रही है.
Source : News Nation Bureau