Forex Market : डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 46 पैसे मजबूत होकर 70.44 रुपए के स्तर पर खुला. विदेशी मुद्रा के कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों की तरफ से डॉलर की बिकवाली होने से रुपए में मजबूती आई है. इसके अलावा विदेशी निवेशकाें की तरफ से शेयर बाजार में खरीदारी के चलते भी रुपए की मांग बढ़ी है, जिसके चलते डॉलर कमजोर हुआ है. शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला है.
गुरुवार को आई थी गिरावट
वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट दर्ज की गई थी. गुरुवार को रुपया 44 पैसे कमजोर होकर 70.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.
और पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये से शुरू करें निवेश, बचा सकते हैं Income Tax भी
सेंसेक्स 200 अंक ऊपर
Stock Market Live : देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 206.11 अंकों की मजबूती के साथ 35,518.24 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 45.20 अंकों की बढ़त के साथ 10,646.35 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 182.73 अंकों की मजबूती के साथ 35,494.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,644.80 पर खुला.
Source : News Nation Bureau