Forex Market : डॉलर के मुकाबल रुपया 22 पैसे कमजोर खुला

Forex Market : डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपये (Rupees) की कमजोर शुरुआत हुई.

Forex Market : डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपये (Rupees) की कमजोर शुरुआत हुई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Forex Market : डॉलर के मुकाबल रुपया 22 पैसे कमजोर खुला

rupee and dollar (फाइल फोटो)

Forex Market : डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपये (Rupees) की कमजोर शुरुआत हुई. आज रुपया Forex Market(Rupees) 22 पैसे कमजोरी के साथ 70.40 रुपये (Rupees) के स्‍तर पर खुला. विदेशी मुद्रा बाजार के जानकारों के अनुसार विदेशी निवशकों पैसा निकाल रहे हैं जिससे रुपये (Rupees) में कमजोरी है. आज शेयर बाजार में भी कमजोरी देखी गई और सेंसेक्‍स करीब 40 अंक नीचे खुला.

कमजोर खुला रुपया (Rupees)

Advertisment

आज रुपया (Rupees) 70.30 रुपये (Rupees) के स्‍तर पर खुला और बाद में यह और गिरा 70.40 रुपये (Rupees) के स्‍तर तक चला गया. रुपया (Rupees) बुधवार को भी 75 पैसे की गिरावट के साथ 70.18 रुपये (Rupees) के स्‍तर पर बंद हुआ था.

सेंसेक्‍स 40 अंक कमजोर खुला

Stock Market Live : शेयर बाजार की गुरुवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्‍स 40 अंक कमजोर होकर 35852.30 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं निफ्टी 31 अंक की कमजोर की साथ 10760.75 अंक के स्‍तर पर खुला.

Source : News Nation Bureau

Forex Market
Advertisment