Forex Market : डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपये की कमजोर शुरआत हुई. आज रुपया 50 पैसे कमजोर होकर 70.08 रुपए के स्तर पर खुला. पिछले कई दिनों डॉलर के मुकाबले रुपया 70 रुपए के स्तर के नीचे चल रहा था, जो 70 रुपए के ऊपर निकल गया. वहीं सेंसेक्स की आज तेज शरुआत हुई. शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 131 अंक ऊपर चला गया.
विदेशी मुद्रा के कारोबारियों के अनुसार डॉलर की मांग बढ़ने के चलते रुपए पर दबाव बना है. इस वक्त निर्यातकों की तरफ डॉलर की मांग बढ़ी है.
और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्द शुरू करें निवेश
सेंसेक्स में तेजी
Stock Market Live : भारतीय शेयर बाजार की सोमवार को शुरुआत काफी मजबूत रही. आज सेंसेक्स 131 अंक तजबूत होकर 36352 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 33 अंक बढ़कर 10910 के स्तर पर आ गया.
Source : News Nation Bureau