logo-image

Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 70 रुपए का स्‍तर तोड़ा

Forex Market : विदेश मुद्रा बाजार में आज रुपये ने 70 रुपए का स्‍तर तोड़ दिया.

Updated on: 19 Dec 2018, 10:43 AM

मुंबई:

Forex Market : विदेश मुद्रा बाजार में आज रुपये ने 70 रुपए का स्‍तर तोड़ दिया. रुपया आज 50 पैसे मजबूत खुला कर 69.87 रुपये के स्‍तर पर ट्रेडिंग शुरू हुई. रुपये में मजबूती के दो कारण बताए जा रहे हैं. एक तो अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में क्रूड का दाम गिरना और दूसरा विदेशी निवेश का बढ़ना रहा है.

70 रुपए के नीचे आया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज खुलते ही 70 रुपए के नीचे चला गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 4.2 फीसदी गिरकर 57.07 डॉलर के स्‍तर पर आ गया. यह क्रूड का 14 माह का सबसे निचला स्‍तर है.

और पढ़ें : ATM : पैसे निकालने के अलावा भी कर सकते हैं ये 10 बड़े काम

कल भी आई रिकॉर्ड मजबूती

डॉलर के मुकाबले रुपया कल भी काफी मजबूती के साथ बंद हुआ था. कल रुपये में 112 पैसे की मजबूती आई थी, और यह 70.44 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था.

और पढ़ें : Alert : 1 जनवरी से आप ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, जान लें कारण

सेंसेक्‍स में मजबूती
Stock Market Live : शेयर बाजार में बुधवार को तेज शुरुआत हुई. आज सेंसेक्‍स 100 अंक ऊपर खुला और 36449 अंक पर आ गया. वहीं निफ्टी आज 36 अंक मजबूत खुलकर 10944 अंक पर ट्रेड कर रहा है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीनी युआन में गिरावट

वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीन की मुद्रा युआन में बुधवार को कमजोरी रही. डॉलर के मुकाबले युआन 15 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.8869 पर रहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है. डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है.