Forex Market : विदेशी मुद्रा बाजार में मंगलवार को डॉलर की तुलना में रुपया 37 पैसे मजबूत होकर 71.19 रुपए के स्तर पर खुला. रुपए में मजबूती का सबसे बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम में गिरावट को माना जा रहा है. क्रूड इस वक्त 14 माह के लो पर काम कर रहा है. हालांकि आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और सेंसेक्स करीब 200 अंक गिरावट के साथ खुला.
और पढ़ें : ATM : पैसे निकालने के अलावा भी कर सकते हैं ये 10 बड़े काम
निर्यातक भी बेच रहे डॉलर
रुपए में मजबूती का एक कारण निर्यातकों की तरफ से डालर की विकबाली भी है. इससे बाजार में ज्यादा डॉलर आ रहा है, जिसका फायदा रुपए को मिल रहा है. सोमवार को रुपया 34 पैसे मजबूत होकर 71.56 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.
और पढ़ें : Alert : 1 जनवरी से आप ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, जान लें कारण
शेयर बाजार में गिरावट
stock market live : शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स करीब 200 अंक गिरकर खुला, हालांकि कुछ ही देर में रिकवरी देखने को मिली लेकिन यह लाल निशान पर ही रहा. वहीं निफ्टी 40 अंक गिरकर 10850 के नीचे कारोबार कर रहा है.
Source : News Nation Bureau