Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर खुला

Forex Market : शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 71.82 रुपए के स्‍तर पर खुला.

Forex Market : शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 71.82 रुपए के स्‍तर पर खुला.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर खुला

rupee and dollar (फाइल फोटो)

Forex Market : शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 71.82 रुपए के स्‍तर पर खुला. जानकारों का कहना है आज शेयर बाजार में ज्‍यादा तेजी न होने के चलते डॉलर की मांग बढ़ी है, जिससे रुपये पर दबाव देखा जा रहा है. वहीं विदेशी मुद्रा के कारोबारी रिजर्व बैंक की बोर्ड मीटिंग पर भी नजर बनाए हुए हैं. नए गवर्नर शक्‍तिकांत दास की अध्‍यक्षता में यह आरबीआई बोर्ड की पहली बैठक है.

Advertisment

और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्‍लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा

कल मजबूत हुआ था रुपया

गुरुवार को भी रुपया कमजोर होकर बंद हुआ था. कल रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 71.68 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था. वहीं शुक्रवार को क्रूड के दाम 0.47 फीसदी की कमी के साथ 61.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं.

और पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये से शुरू करें निवेश, बचा सकते हैं Income Tax भी

शेयर बाजार में मामूली तेजी
Stock Market Live : शेयर बाजार में आज जहां शुरुआत गिरावट के साथ हुई वहीं थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्‍स हरे निशान पर आ गया. हफ्ते के आखिरी दिन सुबह साढ़े नौ बजे सेंसेक्स 39 अंक गिरकर 35890 के साथ और निफ्टी 15 अंक गिरकर 10,776 पर कारोबार करते देखे गए. हालांकि बाद में इनमें तेजी आ गई. साढ़े दस बजे सेंसेक्‍स सेंसेक्स 30.55 अंकों की मजबूती के साथ 35960.19 अंक पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी मामूली तेजी के साथ काम कर रहा था.

Source : News Nation Bureau

Dollar rupee Rupee And Dollar Exchange Rate Forex Market
Advertisment