आइसर मोटर्स की दो पहिया वाहन रॉयल इनफील्ड बाइक की बिक्री में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर में 59, 127 यूनिट की बिक्री हुई है।
रॉयल इनफील्ड बाइक जिसे बुलेट के नाम से भी जाना जाता है। पिछले साल अक्टूबर में 44,522 यूनिट की बिक्री हुई थी और इस साल बिक्री बढ़ी है। ये जानकारी आइसर मोटर्स ने बीएसई को दी है।
घरेलू बाज़ार में 58,379 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जो पिछले साल की तुलना में 32.24 फीसदी ज्यादा है।
रॉयल इनफील्ड बाइक्स का निर्यात 95 फीसदी बढ़ी है। अक्टूबर माह में 748 यूनिट निर्यात किया गया है, पिछले साल 384 यूनिट निर्यात की गई थी।
Source : News Nation Bureau