/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/12/14-petrolpriceNewsState-5-743364841-6-20-5-83.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
पेट्रोल (Petro) और डीजल (DIESEL) के दामों में मंगलवार दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चेन्नई में 11 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर परिवर्तन कर दिया है. उधर डीजल के दामों में दिल्ली और कोलकाता में 17 पैसे की कमी की गई है. मुंबई और चेन्नई में 18 पैसे की कमी हुई है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. दो दिन पहले दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हूई थी. लेकिन मंगलवार को फिर से डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.41 रुपये 74.49 रुपये, 78.04 रुपये और 75.20 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 67.37 रुपये, 69.16 रुपये प्रति लीटर, 70.58 रुपये और 71.20 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
Source : News Nation Bureau