logo-image

रिलायंस के बढ़िया नतीजों से चढ़ा शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 130 अंक ऊपर निफ्टी 9900 पार

शुक्रवार को शेयर बाज़ार ने बढ़िया शुरुआत की और सेंसेक्स 131.48 अंक चढ़ कर जबकि निफ्टी 26.3 अंक ऊपर 9,899.60 के स्तर पर खुला था।

Updated on: 21 Jul 2017, 10:55 AM

नई दिल्ली:

शुक्रवार शेयर बाज़ार के आखिरी कारोबारी हफ्ते के दौरान शेयर बाज़ार से शानदार शुरूआत की है। सेंसेक्स सुबह 131.48 अंक ऊपर 32,035.88 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की जबकि निफ्टी 26.3 अंक ऊपर 9,899.60 के स्तर पर खुला था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के बढ़िया नतीजों का असर शेयर बाज़ार पर साफ दिखाई दिया और सेंसेक्स निफ्टी बढ़त बनाने में कामयाब रह सके। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का शेयर आज साढ़े तीन फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस पहली बार बनी 5 लाख करोड़ रुपये की कंपनी

इसके अलावा बीएसई एनएसई के छोटे-मझौले शेयरों में भी तेज़ी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉलकैप 0.30 फीसदी ऊपर तो मिडकैप 0.20 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहा है।

जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की तेज़ी की ओर और मिडकैप 0.10 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहा है। सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा 0.60 फीसदी लुढ़क कर दबाव में कारोबार कर रहा है वहीं, निफ्टी निजी बैंक और रियल्टी में भी दबाव देखा जा रहा है।

डेटा लीक मामले में रिलायंस जियो से जानकारी लेगा दूरसंचार विभाग

निफ्टी बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस सपाट, एफएमसीजी और मेटल हलकी बढ़त के साथ जबकि आईटी 1.86 फीसदी ऊपर, मीडिया करीब 0.80 फीसदी और पीएसयू बैंक 0.45 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करत दिखाई दे रहे है। 

तेज़ी के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में सबसे ज़्यादा तेज़ी विप्रो 7.15%, रिलायंस 3.48%, कोल इंडिया 2.23%, एचसीएल टेक 1.57% और ज़ील 1.40% के शेयरों में देखी जा रही है। 

गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो ल्युपिन -2.35%, भारती एयरटेल -1.92%, सिप्ला -1.40%, आईबुल्स हाउसिंग फाइनेंस -0.98% और पावर ग्रिड -0.94% के शेयरों में दबाव देखा जा रहा है।

देखें: PHOTOS: करन, सैफ, वरुण ने मांगी माफी देखें आईफा अवॉर्ड की ये बिगेस्ट कंट्रोवर्सी