Advertisment

Reliance Industries Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का Q4 मुनाफा दो गुना से ज्यादा बढ़कर 13,227 करोड़ रुपये

Reliance Industries Q4 Results: जानकारी के मुताबिक टेलिकॉम, पेट्रोकेमिकल और रिटेल सेक्टर के उपभोक्ता कारोबार में तिमाही आधार पर सुधार होने से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Reliance Industries Q4 Results

Reliance Industries Q4 Results( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Reliance Industries Q4 Results: वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में देश बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL Q4 Results) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़कर 13,227 करोड़ रुपये हो गया है. जानकारी के मुताबिक टेलिकॉम, पेट्रोकेमिकल और रिटेल सेक्टर के उपभोक्ता कारोबार में तिमाही आधार पर सुधार होने से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि रिफाइनिंग कारोबार में सुस्ती का माहौल है. कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी ने 6,348 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. 

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को बड़ी राहत, 1 घंटे के भीतर निपट जाएगा कैशलेस क्लेम

आलोच्य तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 13.6 फीसदी बढ़ी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय आलोच्य तिमाही में 13.6 फीसदी बढ़कर 1,72,095 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि तिमाही आधार पर कंपनी के तेल और रसायन कारोबार में सुधार हुआ है लेकिन एक साल पहले इसी अवधि में कमाई में कमी दर्ज की गई है. दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से ईंधन की मांग कम होने से रिफाइनिंग करोबार सुस्त है. हालांकि टेलिकॉम और रिटेल कारोबार ने इसकी भरपाई अपने अच्छे प्रदर्शन से कर दिया है. टेलिकॉम और रिटेल सेक्टर में कमाई में योगदान अब 45 फीसदी हो गया है जो कि एक साल पहले 33 फीसदी के स्तर पर था. 

यह भी पढ़ें: सोयाबीन का होगा बंपर उत्पादन, भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की नई किस्म

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्च 2021 को खत्म चौथी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में 47.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. रिलायंस जियो का मुनाफा बढ़कर 3,508 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने इस दौरान शुद्ध रूप से 1.54 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ा है. इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज शून्य कर उसकी जगह बिल एंड कीप की जनवरी 2021 से लागू नई व्यवस्था की वजह से प्रति उपभोक्ता कमाई घटकर 138 रुपये प्रति महीना हो गई है, जो कि पूर्व तिमाही में यह आंकड़ा 151 रुपये महीना थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा है कि ऑयल, केमिकल और रिटेल सेक्टर में अच्छा सुधार किया है. वहीं डिजिटल सेवा कारोबार (रिलायंस जियो समेत) में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है. उनका कहना है कि कोविड वायरस महामारी की वजह से आजीविका पर काफी खराब असर पड़ा है. इस परिस्थिति में कंपनी ने तकरीबन 75 हजार लोगों को नौकरियां दी हैं.

HIGHLIGHTS

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 13,227 करोड़ रुपये 
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय आलोच्य तिमाही में 13.6 फीसदी बढ़कर 1,72,095 करोड़ रुपये हो गई है
Reliance Industries Q4 Results Mukesh Ambani RIL earnings news लेटेस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज न्यूज RIL Q4 Earnings मुकेश अंबानी Reliance Jio RIL Q4 Results रिलायंस इंडस्ट्रीज वित्तीय नतीजा Reliance Industries limited
Advertisment
Advertisment
Advertisment