वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 9.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आरआईएल ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 10,362 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 9,438 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके राजस्व में 19.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 1,54,110 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में यह 1,29,120 करोड़ रुपये था.
वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 39,588 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष से 13.1 फीसदी अधिक है. वहीं, राजस्व में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 44.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 6,22,809 करोड़ रुपये रहा.
Source : IANS