200 और 500 रुपये के नए नोट जल्द जारी होंगे, रिजर्व बैंक (RBI) ने दी जानकारी

रिजर्व बैंक (RBI) महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 200 और 500 रुपये के नए नोट जल्द जारी करेगा. नए नोट पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
200 और 500 रुपये के नए नोट जल्द जारी होंगे,  रिजर्व बैंक (RBI) ने दी जानकारी

फाइल फोटो

200 और 500 रुपये के नए नोट जल्द जारी होंगे. रिजर्व बैंक (RBI) महात्मा गांधी (नई) सीरीज में 200 और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा. नए नोट पर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. हालांकि रिजर्व बैंक ने कहा है कि 200 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोट वैध रहेंगे. RBI का कहना है कि नए नोटों की डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज में पूर्व में जारी नोट के अनुसार ही होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की इस कंपनी में होगा हजारों करोड़ रुपये का निवेश

गौरतलब है कि इससे पहले रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के नोट नए बदलाव के साथ जल्द जारी किए थे. रिजर्व बैंक ने साफ किया था कि पहले के जारी किए गये 100 रुपये मूल्य के सभी बैंक नोट वैध होंगे. बता दें कि दिसंबर 2018 में उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के बाद शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पदभार संभाला था.

यह भी पढ़ें: Jio के ग्राहक में 80 लाख का इजाफा, Vodafone और Idea में आई कमी

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया था. नोटबंदी के बाद आरबीआई (RBI) ने 2,000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपये के नए नोट जारी किए थे. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Jet Airways: दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी, लगता है प्रचार के लिए दायर की गई याचिका

Source : News Nation Bureau

RBI Banknotes Bank Reserve Bank shaktikanta Das Mahatma Gandhi (New) Series
      
Advertisment