रिलायंस जियो वेल्कम ऑफर के साथ Lyf F1 स्मार्टफोन लॉन्च, ये है खासियत

इसमें स्मार्ट रिंग फीचर जो फोन के साइलेंट मोड में भी आपको फोन खोजने में मदद करता है।

इसमें स्मार्ट रिंग फीचर जो फोन के साइलेंट मोड में भी आपको फोन खोजने में मदद करता है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
रिलायंस जियो वेल्कम ऑफर के साथ Lyf F1 स्मार्टफोन लॉन्च, ये है खासियत

रिलायंस ने LYF F1 को Jio के वेल्कम ऑफर के साथ लॉन्च किया है। (Img. Source- @LYF_In)

रिलायंस ने अपने स्मार्टफोन Lyf F1 को बाज़ार में उतार दिया है। रिलायंस ने इस फोन को Jio के वेल्कम ऑफर के साथ लॉन्च किया है। 5.5 इंच वाली Full HD(1920*1080) IPS डिस्प्ले वाले स्क्रीन के इस फोन की कीमत 13,399 रुपये रखा गया है। ये एक 4G फोन है जो VoLTE को सपोर्ट करता है। Lyf F1 आपको रिलायंस जियो के वेल्कम ऑफर के साथ मिलेगा। रिलायंस जियो में आपको 4G नेट और वॉयस कॉलिंग भी फ्री मिलती है।

Advertisment

इसमें स्मार्ट रिंग फीचर जो फोन के साइलेंट मोड में भी आपको फोन खोजने में मदद करता है और स्मार्ट प्ले यानी ऐसा ऐप जो यूजर के स्क्रीन से कहीं और देखने पर खुद से चल रहे वीडियो को पॉज कर देता है। इसके अलावा इस फोन का कैरियर एग्रीगेशन तेज स्पीड देने के साथ ही ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ देता है।

ये हैं Lyf F1 की खासियत-  

डिस्प्ले5.5 इंच Full HD IPS डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 4 के साथ
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1
प्रोसेसर64 बिट ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर
रैम3 GB RAM (32 GB Internal)
कैमरा16 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
बैटरी3200mAh
Reliance Jio smartphone LYF
Advertisment