/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/11/49-Mukesh-Ambani-PTI.jpg)
मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)
ट्राई के दिशानिर्देशों के बाद समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने के बाद अब रिलायंस जियो 'धन धना धन' ऑफर लेकर आई है।
नए ऑफर में जियो के उपभोक्ताओं को तीन महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा, फ्री मैसेज और जियो सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। जियो 'धन धना धन' ऑफर में यूजर्स को दो पैक मिलेंगे।
पहले पैक के लिए 309 रुपये का भुगतान करना होगा और इसमें यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा मिलेगा वहीं दूसरे पैक के लिए 509 रुपये का भुगतान करना होगा और इसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा।
और पढ़ें: 10 अप्रैल से खत्म हुआ जियो का 'समर सरप्राइज', जल्द आने वाले हैं धमाकेदार ऑफर्स
जियो 'धन धना धन' योजना उन यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें जियो समर सरप्राइज ऑफर वापल लिए जाने के कारण फायदा नहीं मिल सका। जो यूजर्स पहले से ही जियो समर सरप्राइज प्रोमोशन ऑफर का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें जियो 'धन धना धन' ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा।
जियो प्राइम यूजर्स को 309 और 509 रुपये के रिचार्ज पर तीन महीनों के लिए जियो सर्विसेज का ऑफर मिलेगा। वहीं जो यूजर्स अभी तक जियो प्राइम का हिस्सा नहीं है या फिर जिन्होंने नया कनेक्शन लिया है, उन्हें क्रमश: 408 रुपये और 608 रुपये का भुगतान करना होगा।
और पढ़ें:रिलायंस जियो समर सरप्राइज ऑफर: पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके ग्राहकों को मिलती रहेगी सुविधाएं
HIGHLIGHTS
- ट्राई के दिशानिर्देशों के बाद समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने के बाद अब रिलायंस जियो धन धना धन ऑफर लेकर आई है
- नए ऑफर में जियो के उपभोक्ताओं को तीन महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा, फ्री मैसेज और जियो सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा
Source : News Nation Bureau