Advertisment

Reliance Jio देगा प्राइम मेंबर्स को 99 रुपये में सालाना प्लान, मुकेश अंबानी की 6 और घोषणाएं

उन्होंने कहा हैप्पी न्यू इयर ऑफर के बाद रिफ प्लान में भी जियो अपने ग्राहको को कई मुफ्त सुविधाए देगा। आईए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Reliance Jio देगा प्राइम मेंबर्स को 99 रुपये में सालाना प्लान, मुकेश अंबानी की 6 और घोषणाएं

रियायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

Advertisment

रिलायंस जियो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की। जियो की एंट्री के बाद डेटा खपत में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी का दावा करते हुए अंबानी ने कहा, 'मोबाइल डेटा के इस्तेमाल में भारत दुनिया का नंबर 1 देश बन गया है। जियो से पहले भारत दुनिया में ब्रॉडबैंड के मामले में 150वें नंबर पर था। पिछले महीने लोगों ने 100 करोड़ GB की खपत की।'

अंबानी ने कहा हैप्पी न्यू इयर ऑफर के बाद जियो ग्राहको को कई मुफ्त सुविधाए देता रहेगा। 

और पढ़ें:मुकेश अंबानी Live: जियो सबसे सस्ता डेटा प्लान देता रहेगा, 31 मार्च के बाद भी वॉयस कॉल फ्री

  1. हैपी न्यू इयर ऑफर खत्म होने के बाद वॉइस कॉल्स फ्री रहेंगी। टैरिफ प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉल्स हमेशा फ्री बनी रहेंगी।
  2. देशभर में रोमिंग फ्री रहेगी।
  3. सभी प्लान पर मिलेगा 20 प्रतिशत अधिक डेटा।
  4. जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम में 99 रुपए में मेंबरशिप मिलेगी।
  5. जियो प्राइम मेंबर्स को 31 मार्च 2018 तक जियो के हैपी न्यू इयर अनलिमिटेड प्लान वाले बेनिफिट्स मिलते रहेंगे यानी उन्हें अनलिमिटेड डेटा (1GB हाई स्पीड, बाकी 128 kbps) मिलता रहेगा। इसके लिए उन्हें हर महीने सिर्फ 303 रुपये चुकाने होंगे।
  6. न्यू इयर ऑफर-वॉइस, वीडियो कॉलिंग, 4जी इंटरनेट समेत जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी सभी सेवाएं 31 मार्च तक मुफ्त हैं।

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio Mukesh Ambani
Advertisment
Advertisment
Advertisment