ट्राई ने रिलायंस जियो के टैरिफ प्‍लान को ठहराया सही

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को न्यायाधिकरण को बताया कि रिलायंस जियो की दरें नियमों के मुताबिक ही हैं।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को न्यायाधिकरण को बताया कि रिलायंस जियो की दरें नियमों के मुताबिक ही हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ट्राई ने रिलायंस जियो के टैरिफ प्‍लान को ठहराया सही

ट्राई ने रिलायंस जियो के टैरिफ प्‍लान को ठहराया सही

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को न्यायाधिकरण को बताया कि रिलायंस जियो की दरें नियमों के मुताबिक ही हैं।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, ट्राई ने दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण को दिए जवाब में कहा है कि वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू ईयर ऑफर एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, क्योंकि दोनों ही ऑफर में दी जा रही छूटें अलग-अलग हैं।

ट्राई ने अपने जवाब में यह भी बताया कि हैप्पी न्यू ऑफर की वैधता दो मार्च, 2017 तक है। यह ऑफर तीन दिसंबर, 2016 से लागू हुआ। मामले की अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी।

इसे भी पढ़ेंः रिलायंस के यूजर हैं तो जानिए रिलायंस जियो की प्रीमियम एप्स के बारे में सब कुछ

इससे पहले, भारती एयरटेल और आइडिया सेलुलर ने टीडीएसएटी को शिकायत की थी कि ट्राई ने जियो को अपने 'दूसरी कंपनियों के लिए बेहद नुकसानदेह' ऑफर मार्च, 2017 तक जारी रखने की इजाजत दे दी है।

इसे भी पढ़ेंः रिलायंस जियो से लेकर एयरटेल और वोडाफोन तक जानिए सभी अनिलिमिटेड प्लान के बारे में

इसे भी पढ़ेंः अब आप रिलायंस JiO पर ऐसे पा सकते हैं एक्सट्रा 4 जी डेटा, कंपनी ने बूस्टर पैक किया लॉन्च

Source : News State Buraeu

Reliance Jio Trai
      
Advertisment