/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/22/58-RILMukeshAmbani.jpg)
मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (फाइल फोटो)
रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान का ऐलान होते ही शेयर बाज़ार को ज़बरदस्त बूम मिला और यह बढ़त शेयर बाज़ार में दूसरे दिन बुधवार को भी देखी गई। वहीं बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में ज़बरदस्त उछाल आया और कंपनी का शेयर 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1200 रुपये के ऊपर चढ़ कर बंद हुआ।
18 मई 2009 के बाद आरआईएल के शेयर ने 22 फरवरी को सबसे तेज़ रैली दर्ज कराई। इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर 9 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। रिलायंस ने इस बुलिश ट्रेंड में मार्केट कैप के लिहाज से एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
बीएसई पर रिलांयस इंडस्ट्री का मार्केट कैप 3,91,744.88 करोड़ रुपये रहा जबकि एचडीएफसी का मार्केट कैप 3,57,954.95 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की ग्रोथ पर उम्मीद जताते हुए गोल्डमैन सैक्स ने आने वाले दिनों में कंपनी को 2 अरब डॉलर की आय होने का भरोसा जताया है।
बुधवार के कारोबारी सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 38 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की। यह आंकड़ा आइडिया सेल्युलर, बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, बीएचईएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ जैसे कई दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप से ज़्यादा है।
1 अप्रैल 2017 से रिलायंस ने ग्राहकों से चार्ज वसूलने का ऐलान किया था जिससे कंपनी की विकास की संभावनाओं के चलते कंपनी के शेयर बाज़ार ने तेज़ी दिखाई और लंबी दौड़ के बाद यह 11 प्रतिशत की ऊंची छलांग के साथ बंद हुआ।
निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमेन मुकेश अंबानी के जियो डेटा प्लान के ऐलान को हाथों हाथ लिया और जमकर ख़रीददारी की।
कारोबार जगत से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau