logo-image
लोकसभा चुनाव

Fortune Global 500: IOC को पीछे छोड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कॉरपोरेशन (IOC) फॉर्च्यून 500 इंडिया सूची में पहले स्थान पर थी. पहली बार यह सूची 2010 में जारी हुई थी.

Updated on: 26 Jul 2019, 12:06 PM

नई दिल्ली:

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 42 स्थानों की छलांग के साथ फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची (Fortune Global 500 List) में भारत की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली कंपनी बन गई है. अभी तक इस सूची में सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कॉरपोरेशन (IOC) फॉर्च्यून 500 इंडिया सूची में पहले स्थान पर थी. पहली बार यह सूची 2010 में जारी हुई थी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के इस संगठन ने फूंक दिया विरोध का बिगुल, किया इस पॉलिसी का विरोध

106वें पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज
Fortune की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL) ग्लोबल 500 की सूची में 106वें पायदान पर है. इसने IOC को पीछे छोड़ दिया है जो 117वें पायदान पर है. वर्ष 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आमदनी 32.1 प्रतिशत बढ़कर 82.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो 2018 में 62.3 अरब डॉलर थी. वहीं दूसरी ओर आईओसी की आमदनी इस दौरान 17.7 प्रतिशत बढ़कर 65.9 अरब डॉलर से 77.6 अरब डॉलर हो गई.

यह भी पढ़ें: टुकड़े-टुकड़े गैंग पर खामोश रहने वाले 49 लोगों पर अब 61 हस्तियों ने साधा निशाना

सालाना 7.2 फीसदी की दर से RIL की आय में बढ़ोतरी
फॉर्च्यून ने कहा कि पिछले दस साल के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की आमदनी में सालाना 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है. 2010 में यह 41.1 अरब डॉलर थी. वहीं इस अवधि में आईओसी की आमदनी सालाना आधार पर 3.64 प्रतिशत बढ़ी है. 2010 में यह 54.3 अरब डॉलर थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईओसी के अलावा इस सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियां ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और राजेश एक्सपोर्ट्स हैं.

यह भी पढ़ें: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को 1,195 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, अबतक के सबसे शानदार नतीजे

पहले पायदान पर अमेरिकी वॉलमार्ट
अमेरिका की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट फॉर्च्यून 500 सूची में शीर्ष पर बरकरार है. वहीं चीन की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी सिनोपेक ग्रुप एक स्थान की छलांग के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. नीदरलैंड की कंपनी डच शेल तीसरे और चाइना नेशनल पेट्रोलियम ऐंड स्टेट ग्रिड चौथे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर में मंदी पर नरेंद्र मोदी सरकार की चुप्पी चिंताजनक, प्रियंका गांधी का बड़ा बयान

सऊदी अरब की पेट्रोलियम क्षेत्र की दिग्गज सऊदी अरामको पहले बार शीर्ष दस में पहुंची है. यह छठे स्थान पर है. वहीं बीपी, एक्सॉन मोबिल, फॉक्सवैगन और टोयोटा मोटर क्रमश: सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं. (इनपुट भाषा)