/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/21/55-DFPNPvzUQAQyAql.jpg)
जियो स्मार्टफोन लॉन्च
रिलायंस ने शुक्रवार को जियो स्मार्टफोन लॉन्च किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग के बाद जियो फोन लॉन्च करने का ऐलान किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि फोन फ्री होगा।
रिलायंस ने जियो फोन की कीमत 0 रुपये रखा है। जियो कस्टमर्स को यह फ्री मिलेगा। हालांकि फोन लेते समये 1500 रुपये देने होंगे जो रिफंडेबल होगा।
जियो फोन यूजर टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त से लिए मिलेगा, 24 अगस्त से प्री बुकिंग होगी।
मुकेश अंबानी ने कहा, 'आज हम एक ऐसा फोन लॉन्च कर रहे हैं तो भारत में बना है।' उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने कनेक्टिवीट, कवरेज और डेटा इस्तेमाल के मामले उदाहरण पेश किया। मुंकेश अंबानी ने कहा, 'डेटा के मामले में अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया।'
#RILat40
Today, I am delighted to announce that JioPhone will be available to all Indians for an effective price of – Rs 0: Mukesh Ambani— Reliance Jio (@reliancejio) July 21, 2017
जियो फोन के क्या हैं फीचर?
# धन धना धन प्लान जियो फोन 153 रुपये में ही मिलेगा
# 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में साफ में फ्री वॉयस कॉल भी
# जियो फोन को किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा
# अगले साल बैंक अकाउंट भी जियोफोन से किए जा सकेंगे लिंक
# इमरजेंसी सर्विसेज से लैस है स्मार्टफोन, नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट ऐक्टिवेट किया जा सकता है
# पावरफुल स्पीकर, जियो म्यूजिक पर कोई भी गाने सुन सकते हैं
# 21 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
# कीबोर्ड के अलावा जियो फोन में वॉयस कमांड भी है
# 4 जी से लैस है जियो फोन
# एसडी कार्ड से लैस है जियो फोन
और पढ़ें: भावुक हुए मुकेश अंबानी, हर ढ़ाई साल में दोगुना किया निवेशकों का पैसा, जाने 10 बड़ी बातें
Source : News Nation Bureau