Advertisment

अनिल अंबानी ने अपनी सैलरी छोड़ी, आरऑम में घाटे के कारण लिया फैसला

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी इस वित्तवर्ष में अपनी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस से कोई सैलरी या कमिशन नहीं लेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अनिल अंबानी ने अपनी सैलरी छोड़ी, आरऑम में घाटे के कारण लिया फैसला

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी

Advertisment

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी इस वित्तवर्ष में अपनी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस से कोई सैलरी या कमिशन नहीं लेंगे। उन्होंने ये फैसला इसलिये किया है क्योंकि कंपनी घाटे में चल रही है।

रिलायंस कॉम्युनिकेशंस एक बयान जारी कर कहा, 'यह फैसला कंपनी प्रमोटर्स की ओर से लिया गया है। कंपनी के स्ट्रेटेजिक ट्रान्सफॉर्मेशन के लिए यह फैसला लिया गया है।'

बयान में कहा गया है कि रिलायंस कॉम्युनिकेशंस की मैनेजमेंट टीम भी 21 दिन की सैलरी नहीं लेगी।

टेलिकॉम कंपनी ने कहा है कि ये फैसला दिसंबर, 2017 तक जारी रहेगा। रिलायंस कम्युनिकेशंस पर बकाया कर्ज को चुकाने के लिए बैंकों से 7 महीने का वक्त मिला है। पहली बार सालाना नुकसान और स्टॉक की कीमतों में गिरावट के कारण रिलायंस कम्युनिकेशंस इस समय मुश्किल वक्त से गुज़र रही है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान

इसके अलावा आरकॉम का एयरसेल और ब्रूकफील्ड के विलय की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। विलय के बाद रिलायंस कम्यूनिकेशंस का 60 फीसदी कर्ज समाप्त हो जाएगा।

और पढ़ें: सिलसिलेवार आतंकी हमलों से दहली घाटी, जैश-ए-मोहम्मद और अल उमर मुजाहिद्दीन ने ली जिम्मेदारी

Source : News Nation Bureau

Reliance Group chairman anil ambani
Advertisment
Advertisment
Advertisment