भारी मांग के कारण रिफाइंड सोया तेल के वायदा कीमतों में तेजी

एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोया तेल के जनवरी 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत आठ रुपये अथवा 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 922.4 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गयी जिसमें 48,750 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
मध्य प्रदेश : एक नजर में जाने के खाद्य तेल बाजार के शुक्रवार का हाल

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

हाजिर बाजार में भारी मांग के कारण वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को रिफाइंड सोया तेल की कीमत 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 922.4 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गयी. एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोया तेल के जनवरी 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत आठ रुपये अथवा 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 922.4 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गयी जिसमें 48,750 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नई कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो जरा रुकिए, कुछ दिन का इंतजार दिलाएगा सही डील

इसी प्रकार, रिफाइंड सोया तेल के फरवरी, 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 9.6 रुपये अथवा 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 923.8 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गयी जिसमें 49,820 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोयातेल की कीमतों में तेजी आई. 

Source : Bhasha

Market Soya Oil
      
Advertisment