RBI ने जारी किया आंकड़ा, अभी भी 8897 करोड़ रुपये के 2000 के नोट बाजार में मौजूद

Update on Rs 2000 Note: केंद्रीय बैंक की ओर से आंकड़े सामने आए हैं कि बीते 31 जनवरी 2024 तक मार्केट में मौजूद करीब 97.5 फीसदी नोट RBI में वापस आ गए. इन नोटों को बीते वर्ष 19 मई को बंद करने का निर्णय लिया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
RBI Governor

RBI Governor( Photo Credit : social media)

भारतीय रिजर्व वैंक (RBI) ने सर्कुलेशन से बाहर किए 2000 रुपये (Rs 2000 Note) के गुलाबी नोटों को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. 2000 रुपये चलन से बाहर हुए 9 माह बीत चुके हैं. मगर इसके बाद भी हजारों करोड़ मूल्य के ये बड़े नोट बाजार में मौजूद हैं. इनकी वापसी अभी तक नहीं हो पाई है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बाजार में मौजूद इन नोटों की कुल कीमत 8,897 करोड़ रुपये है. इस दौरान बड़े नोटो को बंद करने से हुए फायदे भी आरबीआई ने गिनाए. 

Advertisment

जनता के पास बीकी नोट के आंकड़े 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, RBI ने बताया कि 31 जनवरी 2024 तक 2 हजार रुपये के करीब 97.5 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके थे. इसके बाद महज 2.5 फीसदी नोट ही अब जनता के पास बाकी रह गए हैं. इन्हें अब तक आरबीआई के बैंकिंग कार्यालयों या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) के जरिए बैंकिंग प्रणाली में जमा नहीं कराया जा सका है. इसकी कीमत 8,897 करोड़ रुपये तक है. आपको बता दें कि बीते साल रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये की नोटबंदी कर दी थी. 19 मई, 2023 को चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों की कुल कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने गुजरात में की स्कूबा डाइविंग, समंदर में उतरकर द्वारिका नगरी के किए दर्शन, देखें तस्वीरें

RBI ने 23 मई 2023 से इन नोटों की वापसी को लेकर सुविधा दी थी

एक माह में 433 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोटों को सर्कलेशन से बाहर करने के बाद RBI ने 23 मई 2023 से इन नोटों की वापसी को लेकर सुविधा दी थी. इसकी डेडलाइन 30 सितंबर 2023 तक की गई. मगर इस तय तिथि तक बड़ी संख्या में गुलाबी नोट मार्केट में थे. इस कारण केंद्रीय बैंक ने नोट वापसी की डेडलाइन को आगे बढ़ाते हुए 7 अक्टूबर कर दिया. इस समय सीमा के खत्म होने पर आरबीआई ने दोबारा से राहत दी. कुछ बदलाव के संग 8 अक्टूबर से लोगों को RBI के 19 कार्यालयों के जरिए नोट वापसी की प्रक्रिया जारी रही. इसके साथ Post Office की मदद से ये काम करने की सुविध भी दी गई. 

इसके बावजूद नोट वापसी में गति नहीं देखी गई. 29 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक माह भर में महज 433 करोड़ रुपये ही आरबीआई के पास वापस आ गए. आपको बता दें कि 29 दिसंबर 2023 को बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का आंकड़ा 9,330 करोड़ रुपये का था. 

Source : News Nation Bureau

RBI On 2000 Rupee Note RBI Governor RBI Chief Reserve Bank Of India Rs 2000 Notes Withdrawal RBI 2000 Rupee Note 2000 Currency
      
Advertisment