डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट रोकने के लिए वित्त मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, कहा- तेल कंपनियां विदेशों से ले सकती है कर्ज

मंत्रालय के इस बयान से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तेल कंपनियों की कार्यशील पूंजी के लिए बुधवार को ईसीबी के मानदंडों में ढील देने का फैसला लिया

मंत्रालय के इस बयान से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तेल कंपनियों की कार्यशील पूंजी के लिए बुधवार को ईसीबी के मानदंडों में ढील देने का फैसला लिया

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट रोकने के लिए वित्त मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, कहा- तेल कंपनियां विदेशों से ले सकती है कर्ज

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के तहत संचालित तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) अपनी कार्यगत पूंजी की जरूरतों के लिए 10 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा के रूप में कर्ज जुटा सकती है। 

Advertisment

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तेल कंपनियां चरणबद्ध ढंग से पांच साल अवधि में परिपक्व ता वाली वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिए 10 अरब डॉलर जुटा सकती है, जिसकी आरंभिक किस्त चार अरब डॉलर और इसके बाद तीन-तीन अरब डॉलर की दो किस्तों में एक साल के भीरत धन जुटा सकती है। 

मंत्रालय के इस बयान से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तेल कंपनियों की कार्यशील पूंजी के लिए बुधवार को ईसीबी के मानदंडों में ढील देने का फैसला लिया। आरबीआई ने कंपनी विशेष के तय सीमा 75 करोड़ डॉलर या समतुल्य और हेजिंग की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया।

और पढ़ें: इन राज्यों में 5 रु तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, बढ़ती कीमतों से लोगों को मिली राहत 

आरबीआई ने यह कदम रुपये की गिरावट को थामने के मकसद से उठाया है।

आरबीआई ने तेल कंपनियों को उनकी डॉलर की जरूरतों की पूर्ति विदेशों से करने के लिए उत्साहित करने की कोशिश की है ताकि डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट रोकी जाए।

और पढ़ें: गिरते रुपये, बढ़ते व्यापार घाटे पर चर्चा के लिए मंत्रालयों के साथ बैठक करेंगे सुरेश प्रभु

भारत अपनी तकरीबन 80 फीसदी तेल की जरूरतों की पूर्ति आयात से करता है। ऐसे में तेल के दाम में वृद्धि से डॉलर की मांग बढ़ती जा रही है जिसके फलस्वरूप घरेलू मुद्रा पर दबाव देखा जा रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को रिकॉर्ड 73.77 के निचले स्तर तक लुढ़का। 

Source : IANS

diesel petrol Reserve Bank Of India RBI Arun Jaitley petrol diesel duty cut foreign borrowings
      
Advertisment