टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के पूर्व वाइस चेयरमैन एस रामादुरई ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी (NSDA) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। इनके इस्तीफे के बाद कयास लगने लगे हैं कि वह टाटा संस के नए चेयरमैन होंगे।
NSDC के चेयरमैन के तौर पर उनकी नियुक्ति मई 2013 में हुई थी। उन्हें कैबिनेट रैंक मिला था। अब नए चेयरमैन की नियुक्ति होने तक वाइस चेयरमैन रोहित नंदन NSDC और NSDA का कार्यभार संभालेंगे।
24 अक्टूबर को सायरस मिस्त्री को टाटा संस चेयरमैन पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद सायरस ने कई कंपनी पर कई आरोप लगाए थे।
Source : News Nation Bureau