/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/06/89-256588656-BombayStockExchange_6.jpg)
शेयर बाज़ार (फाइल फोटो)
हफ्ते का पहला कारोबारी दिन शेयर बाज़ार के लिए अच्छा रहा। दिन की शुरुआत शेयर बाज़ार ने बढ़त के साथ की और बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स की शुरुआत 99.87 अंकों की बढ़त के साथ हुई वहीं निफ्टी बी 44.5 अंकों की तेज़ी के साथ खुला।
इसके बाद भी शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर रहा और सेंसेक्स 9.50 बजे 229.32 अंकों की मजबूती के साथ 28,469.84 पर ट्रेड करता दिखा वहीं इसी समय निफ्टी 66.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,807.60 पर कारोबार करता देखा गया।
कारोबार की समाप्ति भी अच्छी ख़रीददारी के साथ हुई और सेंसेक्स 198 अंक ऊपर उछलकर 28440 के करीब बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1% की तेजी के साथ 8800 के ऊपर बंद हुआ।
बैंक शेयरों में बढ़िया ख़रीददारी रही जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.8% की तेजी के साथ 20,370 के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.6% की मजबूती के साथ 4,086.95 के स्तर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1% के ऊपर बंद होने में सफल रहा। बीएसई का लार्जकैप फार्मा इंडेक्स भी 0.7% उछलकर 3432.90 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि मेटल शेयर कुछ दबाव में रहे, लेकिन एमएनसी, एफएमसीजी और बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। सेक्टोरियल आधार पर देखें तो मेटल और पीएसयू बैंकों को छोड़ बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए है।
सबसे ज्यादा तेजी फाइनेंशियल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में रही और यह सेक्टर 1% तेजी के साथ बंद हुए।वहीं मेटल सेक्टर और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर ने 0.3% की गिरावट दर्ज की।
सबसे ज़्यादा तेज़ी वाले शेयरों में ख़ास रहे - अंबुजा सीमेंट, सन फार्मा और एसीसी वहीं सबसे ज़्यादा गिरावट डॉ रेड्डीज, सिप्ला और ओएमजीसी के शेयरों में हुई।
(आईएनएस इनपुट्स के साथ)
विधानसभा चुनावों की ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau