logo-image

राकेश झुनझुनवाला ने टाटा समूह के इस शेयर में हिस्सेदारी बढ़ाई, क्या अभी भी है मौका?

BSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक Tata Communication की जुलाई-सितंबर शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला की शेयर होल्डिंग 1.04 फीसदी से बढ़कर 1.08 फीसदी पर आ गई है.

Updated on: 16 Oct 2021, 01:49 PM

highlights

  • टाटा कम्युनिकेशन में रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग बढ़कर 30,75,687 इक्विटी शेयर हुई
  • जून 2021 की तिमाही में रेखा झुनझुनवाली के पास टाटा कम्युनिकेशन के 29,50,687 शेयर थे

मुंबई:

शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक और बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) लगातार कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने जुलाई से सितंबर 2021 की तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन कंपनी (Titan Company) में बंपर रिटर्न हासिल किया है. राकेश झुनझुनवाला इसके अलावा टाटा समूह की दूसरी कंपनियों में भी बुलिश रुख अपनाए हुए हैं. राकेश झुनझुनवाला ने पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम से टाटा कम्युनिकेशन (Tata Communication) में निवेश किया हुआ है. BSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक Tata Communication की जुलाई-सितंबर शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला की शेयर होल्डिंग 1.04 फीसदी से बढ़कर 1.08 फीसदी पर आ गई है.

यह भी पढ़ें: Elon Musk की दौलत रॉकेट की स्पीड से बढ़ी, अंबानी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर

आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा कम्युनिकेशन में रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग बढ़कर 30,75,687 इक्विटी  शेयर हो गई है. जून 2021 की तिमाही में रेखा झुनझुनवाली के पास टाटा कम्युनिकेशन के 29,50,687 शेयर थे. आंकड़ों को देखें तो झुनझुनवाला ने जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही में टाटा कम्युनिकेशन में 1.25 लाख शेयर की खरीदारी की है. 

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से टाटा कम्युनिकेशन के शेयर में मुनाफावसूली दर्ज की जा रही है. वहीं अगर एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर में एक दायरे में कारोबार दर्ज किया जा रहा है. Tata Communication के शेयर ने 6 महीने में 30 फीसदी और 1 साल में तकरीबन 65 फीसदी का जोरदार रिटर्न निवेशकों को दिया है.