कतर एयरवेज़ का धमाकेदार ऑफर, एक साल तक मुफ़्त में उड़ान भरने का मौका

कतर एयरवेज ने मंगलवार को 'ग्लोबल ट्रैवल बुटिक' प्रचार अभियान लॉन्च किया है, जिसके अंदर दुनिया भर के यात्रियों को 'इकॉनमी और बिजनस क्लास' दोनों ही उड़ानों में किफायती दामों पर सफ़र करने की पेशकश की है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कतर एयरवेज़ का धमाकेदार ऑफर, एक साल तक मुफ़्त में उड़ान भरने का मौका

कतर एयरवेज़ का धमाकेदार ऑफर, एक साल तक मुफ़्त उड़ान भरने का मौका

कतर एयरवेज ने मंगलवार को 'ग्लोबल ट्रैवल बुटिक' प्रचार अभियान लॉन्च किया है, जिसके अंदर दुनिया भर के यात्रियों को 'इकॉनमी और बिजनस क्लास' दोनों ही उड़ानों में किफायती दामों पर सफ़र करने की पेशकश की है।

Advertisment

यही नही इस ऑफर के अंदर लकी ड्रा के जरिये 9 ग्राहकों को साल भर दुनिया में कहीं भी मुफ़्त में उड़ान भरने का मौका दिया जाएगा। 

यहऑफर 12-19 सितंबर तक की बुकिंग पर उपलब्ध है। इसके तहत इकोनॉमी और बिजनेस क्लास, दोनों के किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। साथ ही कुछ विशेष प्रमोशन किराए और सामूहिक बुकिंग पर छूट की पेशकश भी की गई है।

अन्य पुरस्कारों में प्लैटिनम प्रिविलेज क्लब की सदस्यता, बिजनेस क्लास के लिए कॉम्प्लीमेंट्री अपग्रेड और दोहा में 'मार्सा मलाज द पर्ल केम्पिंस्की' होटल में तीन रात का ठहरने का अवसर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी को ऐसे मनाएगी सरकार, 100-5 रु के आएंगे सिक्के

Source : News Nation Bureau

global travel promo Qatar Airways
      
Advertisment