Advertisment

घाटे से उबरा पंजाब नेशनल बैंक (PNB), दूसरी तिमाही में 507 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB) को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
घाटे से उबरा पंजाब नेशनल बैंक (PNB), दूसरी तिमाही में 507 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 507.06 करोड़ रुपये दर्ज किया है. पीएनबी (PNB) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ था. पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 15,556.61 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,035.88 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Intraday Technical Chart: इंट्राडे में 300 रुपये लुढ़क सकता है सोना, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

पीएनबी बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) मौजूदा वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल कर्ज की 16.76 फीसदी रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17.16 फीसदी थी. फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान आलोच्य तिमाही में घटकर 3,253.32 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,733.27 करोड़ रुपये रहा था.

यह भी पढ़ें: भारत में सोने की मांग तीसरी तिमाही में 32 फीसदी घटी, WGC की रिपोर्ट में खुलासा

गोदरेज प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 66 फीसदी बढ़ा
रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Net Profit) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 66 फीसदी बढ़कर
34.19 करोड़ रुपये हो गया है. गोदरेज ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. एक साल पहले की जुलाई - सितंबर तिमाही में उसे 20.57 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय गिरकर 395.11 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की दूसरी तिमाही में उसकी आय 487.07 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) नहीं होने से चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

आय घटने के बावजूद बढ़ा गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा
खर्च कम होने की वजह से आय घटने के बावजूद गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का मुनाफा (Profit) बढ़ा है. कंपनी का कुल व्यय 469.89 करोड़ रुपये से कम होकर 296.69 करोड़ रुपये हो गया. वहीं दूसरी ओर जापान की दिग्गज वाहन कंपनी सुजूकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corp) का परिचालन लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 31.83 फीसदी गिरकर 55.90 अरब येन (करीब 3,630 करोड़ रुपये) रह गया है.

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस में मैटरनिटी कवर (Maternity Cover) लेना क्यों है जरूरी, जानिए इसके फायदे

भारत में आर्थिक नरमी इसकी मुख्य वजह रही है. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 82 अरब येन (करीब 5,330 करोड़ रुपये) का परिचालन लाभ हुआ था. गौरतलब है कि सुजूकी अपनी अनुषंगी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के माध्यम से भारत में परिचालन करती है.

Godrej properties PNB Result Punjab National Bank PNB net profit
Advertisment
Advertisment
Advertisment