धनतेरस से पहले सोने की कीमत में बड़ी उछाल, जानें आज का रेट

गुरुवार को गोल्‍ड (Gold) का भाव 6 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया. सोने (Gold) के रेट में इस बढ़त का कारण विदेशी बाजारों में मजबूती और रुपए की कमजोरी के अलावा शादी-ब्याह का सीजन होने के चलते ज्वैलरी की डिमांड निकलना माना जा रहा है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
धनतेरस से पहले सोने की कीमत में बड़ी उछाल, जानें आज का रेट

Gold hits over 6 year high

गुरुवार को गोल्‍ड (Gold) का भाव 6 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया. सोने (Gold) के रेट में इस बढ़त का कारण विदेशी बाजारों में मजबूती और रुपए की कमजोरी के अलावा शादी-ब्याह का सीजन होने के चलते ज्वैलरी की डिमांड निकलना माना जा रहा है. दिल्ली सराफा बाजार में सोना 125 रुपए की तेजी के साथ 32,625 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, इंडस्ट्रियल डिमांड कम रहने से चांदी में नरमी रही और इसकी कीमत 130 रुपए कम होकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई.

Advertisment

ग्लोबल बाजारों में गोल्‍ड तीन माह के उच्च पर
ग्लोबल बाजारों में सोना तीन माह के उच्च स्तर पर आ गया है. इससे स्थानीय कारोबारी धारणा मजबूत हुई है. इसके अलावा रुपए में कमजोरी आने से भी निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ. ग्लोबल स्तर पर सिंगापुर में सोना बढ़त के साथ 1,234.20 डॉलर प्रति औंस तक चला गया. इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौसमी डिमांड को पूरा करने के लिए घरेलू ज्वैलरी विक्रेताओं की खरीदारी में तेजी आई.

और पढ़ें : बिना नौकरी बच्‍चे को होने लगेगी 50 हजार की रेग्‍युलर इनकम, ऐसे करें प्‍लानिंग

ये हैं दिल्‍ली के भाव
दिल्‍ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 125-125 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 32,625 रुपए और 32,475 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. यह 29 नवंबर 2012 के बाद का उच्चतम स्तर है. हालांकि, सोने की गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर टिका रहा.

चांदी में गिरावट

दूसरी ओर चांदी हाजिर की कीमत में कमी जारी रही. इसकी कीमत 130 रुपए घटकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर टिका रहा. 

Source : PTI

silver Foreign Exchange highest level Gold Gold prices jewelry
      
Advertisment