PNB घोटाला: गीतांजलि जेम्स का शेयर 10 फीसदी और पीएनबी का 8 फीसदी गिरा

गीतांजलि जेम्स के शेयर में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और सोमवार को कंपनी का शेयर 10 फीसदी लुढ़का और इसके साथ निचला सर्किट लग गया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
PNB घोटाला: गीतांजलि जेम्स का शेयर 10 फीसदी और पीएनबी का 8 फीसदी गिरा

गीतांजलि ज्वेलर्स (फाइल फोटो)

गीतांजलि जेम्स के शेयर में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और सोमवार को कंपनी का शेयर 10 फीसदी लुढ़का और इसके साथ निचला सर्किट लग गया। इस स्तर पर एक शेयर का भाव 33.80 रुपये दर्ज किया गया।

Advertisment

वहीं पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शेयर सोमवार को आठ फीसदी फिसल कर 115.60 रुपये रहा।

गीतांजलि जेम्स के शेयरों में गिरावट पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में गीतांजलि जेम्स का नाम आने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोलकाता स्थित चार मॉलों में छह फ्रेंचाइजी आउटलेट की तलाशी लिए जाने के एक दिन बाद आई है।

वहीं सोमवार को पीएनबी के शेयरों में यह गिरावट मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बैंक की मुंबई की ब्रैडी हाउस स्थित शाखा को सील करने के बाद आई है।

हजारों करोड़ रुपये की इस धोखाधड़ी मामले के प्रकाश में आने और जांच एजेंसियों की ओर से कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद से पीएनबी के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है।

दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट अरबपति हीरा काराबारी नीरव मोदी द्वारा पीएनबी को 11,400 करोड़ रुपये की चपत लगाने के मामले के उजागर होने के बाद से ही देखी जा रही है।

और पढ़ें: PNB फर्ज़ीवाड़ा: CBI गीतांजलि समूह की 18 सहायक कंपनियों की कर रही है जांच

सीबीआई ने फायरस्टार डायमंड समूह से जुड़े फर्जीवाड़े में मनीलॉन्ड्रिंग समेत अन्य आरोपों के तहत नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निशाल मोदी और मामा व कारोबारी साझेदार मेहुल चोकसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मेहुल लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर हैं।

पिछले सप्ताह ईडी ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित नीरव मोदी के दफ्तरों, शोरूम व वर्कशॉप पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने गीतांजलि समूह की कपंनियों के खिलाफ पीएनबी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की।

ईडी ने रविवार को देश के 15 शहरों में 45 जगहों पर इस घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की थी।

और पढ़ें: 236 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 33,774 पर बंद, निफ्टी 74 अंक फिसला

Source : IANS

pnb stocks down gitanjali gems plunge Mehul Choksi Gitanjali Gems Punjab National Bank PNB Fraud PNB Scam nirav modi
      
Advertisment